Google Gemini का 1 साल का फ्री अपग्रेड कॉलेज छात्रों के लिए – फायदे, पात्रता और क्लेम प्रक्रिया
धमाकेदार खबर: Gemini AI Pro अब एक साल के लिए FREE!
अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका है: Google ने Gemini AI Pro का सब्सक्रिप्शन, जिसकी सालाना कीमत ₹19,500 है, कॉलेज छात्रों के लिए एक साल के लिए बिल्कुल फ्री कर दिया है! ये ऑफर खासतौर से इंडियन स्टूडेंट्स के लिए है और 15 सितंबर 2025 तक वैलिड है.
Google Gemini Upgrade के जबरदस्त फायदे
- Gemini 2.5 Pro मॉडल: लेटेस्ट और सबसे ताकतवर AI मॉडल पर असीमित एक्सेस.
- Deep Research टूल: हजारों सोर्सेज से रिसर्च रिपोर्ट तैयार, असाइनमेंट या प्रजेंटेशन के लिए कम वक्त में स्मार्ट जवाब.
- Unlimited Homework Help: होमवर्क, एग्जाम प्रेप, असाइनमेंट—हर टॉपिक को आसान बनाता है.
- Essay/Resume Writing: Content लिखना, CV सुधरवाना, ईमेल्स को प्रोफेशनल बनाना—AI करेगा सब.
- Notes Organization (NotebookLM): 5 गुना ज्यादा लिमिट—अपने नोट्स ऑर्गनाइज़ और समझना अब बचेगा वक्त.
- Gemini Live & Veo 3 Video Creation: आइडियाज पर चर्चा करें या फोटो/टेक्स्ट से वीडियो बनाएं.
- Google Apps में डायरेक्ट एक्सेस: Gmail, Docs, Sheets वगैरह में इनबिल्ट AI सपोर्ट.
- 2 TB Cloud Storage: Drive, Gmail, Photos आदि के लिए भरपूर जगह—फिल्म, प्रोजेक्ट्स, डेटा सब सुरक्षित.
- Creativity & Smartness: क्विज़ बनवाएं, अपनी स्टडी नोट्स को पॉडकास्ट या फ्लैशकार्ड में बदलें.
कौन–कौन क्लेम कर सकता है? (Eligibility)
- आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए.
- आप भारत के किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज/यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिए हों.
- आपके पास मान्य स्टूडेंट ईमेल आईडी (जैसे .ac.in या इंस्टिट्यूट के डोमेन से), या छात्र ID कार्ड/फीस रिसीट/इनरोलमेंट प्रूफ हो.
- आपके पास Google अकाउंट और Google Payments खाता (कोई पेमेंट नहीं लगेगा).
- पहले से कोई एक्टिव Google One सब्सक्रिप्शन न हो.
- 15 सितंबर 2025 से पहले फॉर्म भरें — इसी के बाद ऑफर बंद हो जाएगा.
क्लेम करने की पूरी स्टेप–बाय–स्टेप प्रोसेस (How To Claim)
- ऑफिशियल ऑफर पेज खोलें
अपने ब्राउज़र में जाएँ: [gemini.google/students/?gl=IN]
या गूगल पर ‘Gemini AI Pro Free for Students‘ सर्च करें. - ‘Get Offer’ बटन पर क्लिक करें
जैसे ही पेज लोड होगा, नीला ‘Get Offer’ बटन दिखेगा—उसे दबाएं. - Google अकाउंट से लॉगिन करें
अपने पर्सनल Google अकाउंट से साइन इन करें. अकाउंट न हो, तो नया बना लें. - Eligibility Verify करें
-
- अपना नाम, Date of Birth, कॉले/यूनिवर्सिटी का नाम, स्टूडेंट ईमेल या अन्य प्रूफ डालें.
- जरूरी कागजात (Student ID, फीस रसीद, कक्षा शेड्यूल आदि) अपलोड करें.
- SheerID के जरिए स्टूडेंट वेरिफाई हों.
- डॉक्युमेंट्स अप्रूव होते ही
लगभग 30 मिनट में रिव्यू होगा. अप्रूवल के बाद आपके पास कन्फर्मेशन आ जाएगी. - फ्री Gemini AI Pro का सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट करें
-
- अब गूगल प्ले स्टोर या सब्सक्रिप्शन पेज पर रीडायरेक्ट होंगे.
- आपको ₹0 (शून्य) कीमत पर 12 महीने का Gemini AI Pro दिखेगा.
- पेमेंट मेथड वेरीफाई करें—कोई पैसा नहीं कटेगा.
- याद रखें: एक साल बाद ट्रायल खुद-से रिन्यू करने से पहले कैंसल करना जरूरी है, जिससे कोई चार्ज न लगे.
क्यों है ये ऑफर बेमिसाल?
- एक्जाम, असाइनमेंट, कोडिंग, क्रिएटिव राइटिंग, स्टडी—हर जगह एआई बनेगा एक्सपर्ट साथी.
- बड़े-बड़े स्टार्टअप्स और रिसर्चर जिन टूल्स का इस्तेमाल करते हैं—अब वही कॉलेज छात्र यूज़ कर सकते हैं.
- फ्री में ₹19,500 की वैल्यू, केवल स्टूडेंट्स के लिए—इसे छोड़ना बेवकूफी होगी!
- ये ऑफर सोशल मीडिया पर पहेली बनी हुई है—फटाफट हिस्सा बनें और अपने स्टूडेंट ग्रुप्स में शेयर करें!
जल्दी करें!
ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए, 15 सितंबर 2025 तक.
वक़्त मत गंवाएं—अब ही Gemini Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन पाएं और अपने करियर को बूस्ट दें!
अगर ये पोस्ट आपको जबरदस्त लगी हो—शेयर जरूर करें, ताकि आपके दोस्त भी इस बेस्ट ऑफर का फायदा उठा सकें! #GeminiUpgrade #FreeForStudents
नोट: ऊपर दी गई जानकारी ऑफिशियल गूगल और रीलायबल टेक न्यूज़ पोर्टल्स पर बेस्ड है
