Site icon Desi Updates

Exclusive Google Gemini का 1 साल का फ्री अपग्रेड कॉलेज छात्रों के लिए – फायदे, पात्रता और क्लेम प्रक्रिया

Google Gemini का 1 साल का फ्री अपग्रेड कॉलेज छात्रों के लिए – फायदे, पात्रता और क्लेम प्रक्रिया

धमाकेदार खबर: Gemini AI Pro अब एक सा के लिए FREE!

 

 

अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका है: Google ने Gemini AI Pro का सब्सक्रिप्शन, जिसकी सालाना कीमत ₹19,500 है, कॉलेज छात्रों के लिए एक साल के लिए बिल्कुल फ्री कर दिया है! ये ऑफर खासतौर से इंडियन स्टूडेंट्स के लिए है और 15 सितंबर 2025 तक वैलिड है.

Google Gemini Upgrade के जबरदस्त फायदे

कौनकौन क्लेम कर सकता है? (Eligibility)

क्लेम करने की पूरी स्टेपबायस्टेप प्रोसेस (How To Claim)

  1. ऑफिशियल ऑफर पेज खोलें
    अपने ब्राउज़र में जाएँ: [gemini.google/students/?gl=IN]
    या गूगल पर ‘Gemini AI Pro Free for Students‘ सर्च करें.
  2. ‘Get Offer’ बटन पर क्लिक करें
    जैसे ही पेज लोड होगा, नीला ‘Get Offer’ बटन दिखेगा—उसे दबाएं.
  3. Google अकाउंट से लॉगिन करें
    अपने पर्सनल Google अकाउंट से साइन इन करें. अकाउंट न हो, तो नया बना लें.
  4. Eligibility Verify करें
    • अपना नाम, Date of Birth, कॉले/यूनिवर्सिटी का नाम, स्टूडेंट ईमेल या अन्य प्रूफ डालें.
    • जरूरी कागजात (Student ID, फीस रसीद, कक्षा शेड्यूल आदि) अपलोड करें.
    • SheerID के जरिए स्टूडेंट वेरिफाई हों.
  1. डॉक्युमेंट्स अप्रूव होते ही
    लगभग 30 मिनट में रिव्यू होगा. अप्रूवल के बाद आपके पास कन्फर्मेशन आ जाएगी.
  2. फ्री Gemini AI Pro का सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट करें
    • अब गूगल प्ले स्टोर या सब्सक्रिप्शन पेज पर रीडायरेक्ट होंगे.
    • आपको ₹0 (शून्य) कीमत पर 12 महीने का Gemini AI Pro दिखेगा.
    • पेमेंट मेथड वेरीफाई करें—कोई पैसा नहीं कटेगा.
    • याद रखें: एक साल बाद ट्रायल खुद-से रिन्यू करने से पहले कैंसल करना जरूरी है, जिससे कोई चार्ज न लगे.

 

क्यों है ये ऑफर बेमिसाल

जल्दी करें!

ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए, 15 सितंबर 2025 तक.
वक़्त मत गंवाएं—अब ही Gemini Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन पाएं और अपने करियर को बूस्ट दें!

अगर ये पोस्ट आपको जबरदस्त लगी होशेयर जरूर करें, ताकि आपके दोस्त भी इस बेस्ट ऑफर का फायदा उठा सकें! #GeminiUpgrade #FreeForStudents

नोट: ऊपर दी गई जानकारी ऑफिशियल गूगल और रीलायबल टेक न्यूज़ पोर्टल्स पर बेस्ड है

 

Exit mobile version